NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ Question And Answers

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ Question And Answers

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ कविता का सार

‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित है। यह कविता एक बाल गीत है। इस कविता में एक बालिका घर की सबसे

छोटी संतान बनी रहना चाहती है, जिससे उसे अपनी माँ का प्यार बहुत समय तक मिल सके। बच्चों के लिए माँ का प्यार अनमोल होता है। वह बालिका सबसे छोटी रहकर माँ की गोद में सोना चाहती है । अपनी माँ का आँचल पकड़ कर माँ के साथ रहना चाहती है। वह बड़ी होकर माँ से अलग नहीं होना चाहती है। बालिका को भय है कि उसके बड़े होने पर उसकी माँ साथ में नहीं रहेगी।

छोटी बालिका रहने पर माँ स्वयं अपने हाथों से धूल साफ करती है। हाथ-मुँह धुलाती है। बालिका को अपने हाथों से खाना खिलाती है। बड़े हो जाने पर माँ ऐसा कुछ भी नहीं करेगी। खेलने के लिए खिलौने नहीं देगी, न ही परियों की कहानियाँ सुनाएँगी। बालिका बड़ी होकर माँ का प्यार खोना नहीं चाहती है। वह अपनी माँ के आँचल में स्वयं को निर्भय एवं सुरक्षित महसूस करती है।

काव्यांशों की विस्तृत व्याख्या

काव्यांश 1

मैं सबसे छोटी होऊँ, तेरी गोदी में सोऊँ,
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ ! तेरे साथ, कभी न छोडूं तेरा हाथ !
बड़ा बनाकर पहले हमको तू पीछे छलती है मात !
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे साथ नहीं फिरती दिन-रात !

Read and Learn More Class 6 Hindi Question and Answers

शब्दार्थ अंचल-आँचल, साड़ी का किनारा, साड़ी का छोर, छलना-धोखा देना। मात-माता, माँ, सदा हमेशा, फिरती घुमती ।

संदर्भ प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य पुस्तक वसंत भाग-1 में संकलित ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता सुमित्रानंदन पंत हैं।

प्रसंग प्रस्तुत पंक्तियों में बालिका अपनी माँ से सबसे छोटी संतान होने की इच्छा प्रकट करती है, जिससे वह अपनी माँ के साथ अधिक-से-अधिक समय रहकर सुख प्राप्त कर सके।

व्याख्या प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहता है कि बालिका अपनी माँ क से छोटा ही रहने के लिए कहती है। वह चाहती है कि वह माँ की गोदी में सोए और माँ का आँचल पकड़कर उनके आगे-पीछे घूमती रहे। बालिका अपनी माँ का हाथ कभी भी छोड़ना नहीं चाहती है। बालिका को भय है कि उसकी माँ उसे बड़ा कहकर उसके साथ छल करेगी अर्थात् उसे बड़ा मानकर उसका हाथ पकड़कर नहीं रहेगी। दिन-रात माँ उसका ध्यान नहीं रखेगी। बालिका चाहती है कि उसका बचपन हमेशा बना रहे, जिससे वह हर समय माँ के साथ ही रहे।

विशेष

  1. बालिका द्वारा बाल-मन का स्वाभाविक चित्रण किया गया है।
  2. इन पंक्तियों में सरल और सहज शब्दों का प्रयोग हुआ है।

काव्यांश 2

अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात!
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं, तेरे अंचल की छाया
में छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,
कहूँ दिखा दे चंद्रोदय !

शब्दार्थ कर हाथ, सज्जित करना सजाना, सँवारना, गात शरीर, थमाना-देना, सुखद-सुख देने वाली, निस्पृह इच्छा रहित, निर्भय निडर, चंद्रोदय- चाँद का निकलना।

प्रसंग प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहता है कि बच्चों के बड़े होने पर माँ बच्चे को अपने से दूर करने लगती है।

व्याख्या प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने माँ के व्यवहार में आए परिवर्तन के विषय में बताते हुए कहा है कि बालिका का कहना है कि मेरे बड़े होने पर मेरी माँ मुझे स्वयं नहला धुला कर तैयार नहीं करेगी। माँ मुझे अपने हाथों से भोजन भी नहीं कराएगी। मेरे हाथ में माँ खिलौने पकड़ाकर मुझे अपने आप से अलग कर देगी।

जिस प्रकार पहले माँ परियों की मनमोहक कहानियाँ सुनाती थीं, वह भी अब नहीं सुनाएँगी। बालिका हर समय अपनी माँ के आँचल में छिपे रहने के कारण अपने बचपन के ही बने रहने की इच्छा करती है और बड़ा नहीं होना चाहती। बालिका माँ के आँचल में अपने को पूर्णतया सुरक्षित महसूस करती है। बालिका की इच्छा है कि वह सदैव अपनी माँ के आँचल में खेलती रहे। अपनी माँ से निडर होकर चंद्रमा का उदय दिखाने की जिद करती रहे।

विशेष

  1. प्रस्तुत पंक्तियों में बाल सुलभ चेष्टाओं का सुंदर वर्णन किया गया है।
  2. कवि ने इन पंक्तियों में कुछ तत्सम शब्दों का प्रयोग किया है; जैसे- सुसज्जित, निर्भय, निस्पृह आदि ।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ पाठ्यपुस्तक वसंत भाग-1 के प्रश्नोत्तर

कविता से (पृष्ठ संख्या 80)

प्रश्न 1. कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?

उत्तर इस कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना इसलिए की गई है, जिससे बालिका को अपनी माँ का प्यार तथा सान्निध्य बहुत समय तक मिलता रहे। माँ बालिका को अपने आँचल में रखे तथा खिलौने देती रहे। माँ बालिका को अपने हाथों से खाना भी खिलाती रहे।

प्रश्न 2. कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ क्यों कहा गया है? क्या तुम भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करोगे?

उत्तर इस कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ इसलिए कहा गया है, क्योंकि बालिका बड़ी होकर अपनी माँ का प्यार नहीं खोना चाहती है। वह ऐसी बड़ी नहीं होना चाहती कि उसकी माँ उसके साथ रहना कम कर दे। माँ सदा घर के सबसे छोटे बच्चे के साथ अधिक रहती है, क्योंकि उस छोटे बच्चे को ही माँ की देखभाल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।

हाँ, मैं सदैव छोटे बना रहना पसंद करूंगी, लेकिन माँ के सिखाए जाने पर मैं अपने काम स्वयं करना पसंद करूंगी और आवश्यकता पड़ने पर माँ की सहायता अवश्य लूँगी।

प्रश्न 3. आशय स्पष्ट करो हाथ पकड़ फिर सदा हमारे साथ नहीं फिरती दिन-रात !

उत्तर इन पंक्तियों में बालिका माँ से कहती है कि मेरे बड़े होने पर तुम मुझे नहला-धुलाकर, खाना खिलाकर, खिलौने देकर अकेले खेलने के लिए छोड़ देती हो । अब तुम मेरे साथ हर समय नहीं घूमती-फिरती हो।

प्रश्न 4. अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं?

उत्तर इस कविता में बच्चे और माँ की नजदीकियों की अनेक स्थितियाँ बताई गई हैं; जैसे—माँ की गोद में सोना, माँ के साथ उनका आँचल पकड़कर घूमना, माँ के द्वारा बच्चे को नहलानी-धुलाना, खाना खिलाना और परियों की कहानियाँ सुनाना आदि ।

कविता से आगे (पृष्ठ संख्या 80)

प्रश्न 1. तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती है?

उत्तर मेरी माँ हमारे साथ घूमती-फिरती हैं। खाने-पीने का ध्यान रखती हैं। विद्यालय के गृहकार्य करने में सहायता करती हैं। हमारे हर सुख दुःख का ध्यान रखती हैं। कभी-कभी विद्यालय छोड़ने भी जाती हैं। रात में अच्छी-अच्छी कहानियाँ भी सुनाती हैं।

प्रश्न 2. यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है ?

उत्तर प्रस्तुत कविता में कवि कहता है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है, क्योंकि बच्चे के थोड़ा बड़े हो जाने पर माँ बच्चे को खिलौने देकर बैठा देती है और अपने कामों में लगी रहती है। तब माँ हाथ पकड़कर रात-दिन बच्चे को घुमाती नहीं है। पहले माँ अपने हाथों से बच्चे को नहलाती – धुलाती और खाना खिलाती थी। परियों की कहानियाँ भी सुनाती थी, पर बच्चों को लगता है कि बड़ा हो जाने पर 15 माँ बच्चे को यह कहकर छलती है कि अब तुम बड़े हो गए हो।

प्रश्न 3. उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी छोटी बच्ची या बच्चे के लिए करती है।

उत्तर माँ अपने छोटे बच्चे या बच्ची को खाना खिलाती है, कपड़े पहनाती है, गोदी में सुलाती है, साथ-साथ घुमाती है, खिलौने देती है और परियों की कहानियाँ सुनाती है।

अनुमान और कल्पना ( पृष्ठ संख्या 80)

प्रश्न 1. इस कविता के अंत में कवि माँ से चंद्रोदय दिखा देने की बात क्या जाने पर कर रहा है? चाँद के उदित होने की कल्पना करो और अपनी कक्षा में बताओ।

उत्तर इस कविता के अंत में कवि माँ से चंद्रोदय दिखा देने की बात इसलिए कर रहा है, क्योंकि चंद्र उदय का दृश्य आकाश में बहुत लुभावना होता है। बचपन से ही माँ बच्चे को चाँद दिखाकर उसका परिचय चंदा मामा के रूप में कराती है। सूर्यास्त होने के बाद आकाश में चारों ओर अंधकार छा जाता है, तब धीरे-धीरे चंद्र उदय होता है। हल्की-हल्की रोशनी आकाश में छाने लगती है। चाँदनी रात बहुत शीतल और सुहानी होती है।

प्रश्न 2. इस कविता को पढ़ने के बाद एक बच्ची और उसकी माँ का चित्र तुम्हारे मन में उभरता है। वह बच्ची और क्या-क्या कहती होगी? क्या-क्या करती होगी? कल्पना करके एक कहानी बनाओ।

उत्तर एक छोटी बच्ची सुबह छः बजे जगी होगी। उठते ही माँ को अपने पास पलंग पर न पाकर ‘माँ-माँ’ आवाज लगाई होगी। माँ रसोई घर के काम में व्यस्त थीं। माँ, बेटी की आवाज़ सुनकर दौड़कर आई होगी । उसे गोद में उठाकर प्यार से दुलारा होगा। बच्ची के हाथ-मुँह धुलवा कर दूध पिलाया होगा। माँ ने कुछ खिलौने देकर बच्ची को खेलने में व्यस्त कर दिया होगा।

कुछ देर में बच्ची का एक खिलौना चल नहीं रहा होगा। बच्ची ने माँ के पास आकर शिकायत की होगी माँ! यह खिलौना अच्छा नहीं है। देखो चलता ही नहीं है। इसे दुकान से बदल लाना। तब माँ ने देखा खिलौने में पड़ी बैटरी पुरानी हो चुकी है। उस बैटरी को माँ ने बदल दिया। बैटरी के बदलते ही खिलौना चल पड़ा होगा। बच्ची फिर से खिलौने खेलने में मस्त हो गई होगी। बच्ची की माँ रसोईघर में जाकर खाना पकाने में व्यस्त हो गई होगी।

प्रश्न 3. माँ अपना एक दिन कैसे गुजारती है? कुछ अवसरों पर उसकी दिनचर्या बदल जाया करती है; जैसे मेहमानों के आ जाने पर, घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर या त्योहार के दिन। इन अवसरों पर माँ की दिनचर्या पर क्या फर्क पड़ता है? सोचो और लिखो ।

उत्तर माँ रोज सवेरे उठती हैं। चाय बनाती हैं। दूध गर्म करने के बाद मुझे उठाती हैं। मुझे तैयार करके स्कूल भेजती हैं। खाना पकाती हैं। घर के सब सदस्यों को भोजन कराती हैं। घर की देख-रेख करती हैं। घर की सफाई, साज-सज्जा सब कुछ माँ ही करती हैं।

दोपहर को कुछ देर विश्राम करती हैं। मेरे स्कूल से वापस आते ही मुझे खाना खिलाकर आराम कराती हैं। शाम होने पर मुझे टेनिस खिलाने के लिए स्टेडियम ले जाती हैं। वापस घर आकर रात के भोजन का प्रबंध करती हैं। रात में सबको भोजन कराने के बाद स्वयं भोजन करके सोती हैं।

कुछ खास अवसरों पर माँ की दिनचर्या बदल जाती है; जैसे- मेहमानों के आने पर घर में किसी मेहमान के आ जाने पर माँ उनके लिए भी चाय-नाश्ता तथा भोजन का प्रबंध करती हैं। रात में सोने के लिए बिस्तर चादर आदि भी देती हैं। मेहमानों के आने पर खाने-पीने के विषय में उनका ध्यान अधिक रखती हैं।

घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर घर में यदि कोई बीमार पड़ जाता है, तो माँ उसे डॉक्टर के पास दिखाने ले जाती हैं। उसकी दवाएँ लाती हैं। खाने-पीने का विशेष ध्यान रखती हैं। मुझे शोर मचाने और जिद करने के लिए मना करती हैं।

त्योहार के दिन त्योहार के दिन विभिन्न प्रकार के पकवान बनाती हैं। पूजा करती हैं। घर में खूब मेहमान आते हैं, माँ सबका बराबर ध्यान रखती हैं। घर की साफ-सफाई और सजावट भी करवाती हैं। घर में खूब चहल-पहल रहती है।

भाषा की बात (पृष्ठ संख्या 81)

प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों में अंतर बताओ, उनमें क्या फर्क है?

  • स्नेह – प्रेम
  • धूल – राख
  • निधन – निर्धन
  • शांति – समान
  • ग्रह – गृह
  • सन्नाटा – सामान

उत्तर

स्नेह (छोटों के प्रति प्रेम को स्नेह कहते हैं) माँ अपने बच्चों से स्नेह करती है।

प्रेम (छोटे व बराबर वाले के प्रति लगाव) करुणा व रिधिमा दोनों बड़े

प्रेम से रहती थीं।

शांति (मन की स्थिरता, कोई हलचल न होना) भजन – प्रार्थना से मन को शांति मिली।

सन्नाटा (चुप्पी, निर्जनता) जंगल में सन्नाटा छाया था।

धूल (मिट्टी के कण ) कार के चलते ही सड़क पर धूल उड़ी।

राख (जले पदार्थ का अवशेष, भस्म) दुर्घटना में गरीबों के घर जलकर राख हो गए।

ग्रह (नक्षत्र) मंगल ग्रह पर सैटेलाइट छोड़ा गया है।

गृह (घर) मेरे गृह प्रवेश के अवसर पर अवश्य आना ।

निधन (मृत्यु) अस्पताल पहुँचते ही रोगी का निधन हो गया।

निर्धन (गरीब) निर्धन को भोजन दे दो।

समान (बराबर) लड़का-लड़की को समान शिक्षा देनी चाहिए।

सामान (वस्तुएँ) अलमारी में अपना सामान रख लो।

प्रश्न 2. कविता में ‘दिन रात’ शब्द आया है। दिन रात का विलोम है ऐसे चार शब्दों के जोड़े सोचकर लिखो, जो विलोम शब्दों से मिलकर बने हों। जोड़ों के अर्थ को समझने के लिए वाक्य भी बनाओ।

उत्तर

  1. सुख-दुःख जीवन में सुख-दुःख तो आते ही हैं।
  2. इधर-उधर तुम्हारा सामान इधर-उधर क्यों पड़ा है?
  3. राजा – रंक ईश्वर के लिए राजा-रंक सब समान हैं।
  4. आते-जाते मंदिर में सभी आते-जाते लोग सिर झुकाते हैं।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ बहुविकल्पीय प्रश्न

अभ्यास प्रश्न (बहुविकल्पीय व वर्णनात्मक प्रश्नों सहित)

1. ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ किस प्रकार की विधा है?

(क) कहानी
(ख) नाटक
(ग) कविता
(घ) निबंध

उत्तर (ग) कविता

2. ‘मैं सबसे छोटी होऊँ इस कविता के कवि कौन है?

(क) विष्णु प्रभाकर
(ख) सुमित्रानंदन पंत
(ग) भगवत शरण उपाध्याय
(घ) गुणाकर मुले

उत्तर (ख) सुमित्रानंदन पंत

3. बालिका किसका आँचल नहीं छोड़ना चाहती है?

(क) पिता का
(ख) भाई का
(ग) बहन का
(घ) माँ का

उत्तर (घ) माँ का

4. सबसे छोटी होने की कामना क्यों की गई है?

(क) सदैव माँ के साथ रहने के लिए
(ख) सदा सुरक्षित रहने के लिए
(ग) अपनी जिम्मेदारियाँ न समझने के लिए
(घ) डर से बचने के लिए

उत्तर (क) सदैव माँ के साथ रहने के लिए

5. बड़ी बनने का क्या नुकसान है ?

(क) बड़ी होने पर शादी कर दी जाती है।
(ख) बड़ी होने पर माँ सदा साथ नहीं रहती है।
(ग) बड़ी होने पर कोई खिलौना नहीं देता।
(घ) बड़ी होने पर कोई जन्मदिन नहीं बनाता।

उत्तर (ख) बड़ी होने पर माँ सदा साथ नहीं रहती है।

6. बच्ची को क्या सुनना पसंद है?

(क) परियों की कहानियाँ
(ख) पंचतंत्र की कहानियाँ
(ग) बाल आधारित कविताएँ
(घ) भगवान के गीत

उत्तर (क) परियों की कहानियाँ

7. ‘छलती का क्या अर्थ है?

(क) पाप धोना
(ख) क्षमा माँगना
(ग) धोखा देना
(घ) प्रायश्चित करना

उत्तर (ग) धोखा देना

8. ‘चंद्रमा का उदय होना’ के लिए एक शब्द क्या होगा?

(क) चंद्र का उदय
(ख) चाँद उगना
(ग) चाँद निकलना
(घ) चंद्रोदय

उत्तर (घ) चंद्रोदय

9. इस कविता में सुमित्रानंदन पंत ने किसका वर्णन किया है?

(क) बाल सुलभ चेष्टाओं का सुंदर वर्णन किया है।
(ख) माँ और बच्ची का वर्णन किया है।
(ग) माता का वर्णन किया है।
(घ) प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन किया है।

उत्तर (क) बाल सुलभ चेष्टाओं का सुंदर वर्णन किया है।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ काव्यांश पर आधारित प्रश्न

निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

काव्यांश 1

मैं सबसे छोटी होऊँ
तेरी गोदी में सोऊँ
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ ! तेरे साथ,
कभी न छोडूं तेरा हाथ !
बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है मात !
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात !

1. इन पंक्तियों के अनुसार, बालिका क्या बनी रहना चाहती है?

(क) सबसे बड़ी
(ख) सबसे छोटी
(ग) बहुत बड़ी
(घ) कुछ नहीं

उत्तर (ख) सबसे छोटी

2. बालिका क्या पकड़कर माँ के साथ फिरती रहती है?

(क) हाथ, अंचल
(ख) अंचल
(ग) हाथ
(घ) अंचल, पैर

उत्तर (क) हाथ, अंचल

3. बालिका क्या नहीं छोड़ना चाहती है?

(क) पिता का
(ख) भाई का
(ग) बहन का उत्तर
(घ) माँ का

उत्तर (घ) माँ का

4. छोटी बालिका माँ की ही गोद में क्यों सोना चाहती है?

उत्तर कवि के अनुसार, छोटी बालिका माँ की ही गोद में सोना चाहती है, क्योंकि माँ की गोद में वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।

5. ‘तू मुझे छलती है मात’ से कवि का क्या तात्पर्य है?

उत्तर ‘तु मुझे छलती है मात’ से कवि का तात्पर्य है कि बालिका के कुछ बड़ा होने पर माँ बालिका को सदा अपने पास नहीं रखती है। उसे अपनी गोद में नहीं सुलाती है, इसलिए बालिका को लगता है कि माँ उसे छल रही है।

6. माँ द्वारा छोटी बालिका का हाथ सदा नहीं पकड़े जाने का क्या कारण है?

उत्तर बालिका अब बहुत छोटी नहीं है, कुछ बड़ी हो गई है, इसलिए माँ सदा बालिका का हाथ नहीं पकड़ती है।

काव्यांश 2

अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात !
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,
तेरे अंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,
कहूँ दिखा दे चंद्रोदय !

1. ‘अपने कर से खिला’ में ‘अपने’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(क) बालिका के
(ख) कवि के
(ग) माँ के
(घ) ये सभी

उत्तर (ग) माँ के

2. माँ बालिका को किसकी कहानी सुनाती है?

(क) भगवान की
(ख) पशु की
(ग) बच्चों की
(घ) परियों की

उत्तर (घ) परियों की

3. बालिका माँ का साथ हमेशा क्यों चाहती है?

(क) वह दुनिया से डरती है।
(ख) वह माँ के साथ ही प्रसन्न रहती है।
(ग) वह माँ से अत्यधिक प्यार करती है।
(घ) वह माँ को अकेला नही छोड़ना चाहती है।

उत्तर (ग) वह माँ से अत्यधिक प्यार करती है।

4. ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ में कवि ने ‘मैं’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया है?

उत्तर ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ में कवि ने ‘मैं’ शब्द छोटी बालिका के लिए प्रयोग किया है।

5. बालिका को माँ के आँचल में क्या अहसास होता है?

उत्तर बालिका माँ के आँचल में स्वयं को सुरक्षित महसूस करती है, इसलिए वह माँ के आँचल में ही रहना चाहती है ।

6. बालिका जब छोटी थी, तो माँ उसके क्या-क्या काम करती थी?

उत्तर बालिका जब छोटी थी, तो माँ उसे अपने हाथ से नहलाती, सँवारती और खाना भी खिलाती थी ।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

1. बालिका बड़ा क्यों नहीं होना चाहती है?

उत्तर बालिका माँ के साथ अधिक-से-अधिक रहना चाहती है, इसलिए वह बड़ा नहीं होना चाहती है।

2. बालिका को किसका साथ अधिक पसंद है?

उत्तर बालिका छोटी है, इसलिए उसे अपनी माँ का साथ सबसे अधिक पसंद है।

3. छोटे रहने में बालिका को क्या आनंद प्राप्त होता है?

उत्तर बालिका को छोटे रहने में माँ की गोदी का आनंद, उनके हाथों से भोजन खाने का आनंद तथा चंद्र उदय देखने का सबसे बड़ा सुख प्राप्त होता है।

4. इस कविता में कवि ने बालिका की बाल सुलभ इच्छा को कैसे दर्शाया है?

उत्तर इस कविता में कवि ने बालिका की इच्छा को दर्शाया है कि वह सदा छोटी ही बने रहना चाहती है, जिससे उसे माँ का साथ अधिक-से-अधिक मिल सकता है।

5. माँ छोटी बालिका को कैसी कहानियाँ सुनाती है?

उत्तर माँ अपनी छोटी बालिका को परियों की प्यारी-प्यारी कहानियाँ सुनाती हैं।

6. बच्चों के लिए माँ का प्यार कैसा होता है?

उत्तर बच्चों के लिए माँ का प्यार अनमोल होता है।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ लघु उत्तरीय प्रश्न

1. कवि के अनुसार, बालिका किसके साथ और किस प्रकार घूमना-फिरना चाहती है?

उत्तर कवि के अनुसार, छोटी बालिका अपनी माँ के साथ सदैव रहना चाहती है। जहाँ-जहाँ माँ जाती है वह भी माँ के साथ-साथ जाना चाहती है, क्योंकि बालिका को सबसे अधिक लगाव अपनी माँ के साथ है। बालिका चाहती है कि माँ उसकी अँगुली पकड़े और वह माँ का आँचल पकड़कर सब जगह घूमना-फिरना चाहती है।

2. माँ सदा बालिका का हाथ क्यों नहीं पकड़ सकती है?

उत्तर बालिका जब छोटी होती है, माँ सदैव उसे अपने पास ही रखती है, इसलिए माँ बालिका का हाथ पकड़े रहती है। बालिका जब बड़ी हो जाती है, तो वह स्वयं पर निर्भर हो जाती है, तब माँ उस बालिका का हाथ सदैव नहीं पकड़ सकती, क्योंकि माँ को और भी बहुत-से काम-काज करने होते हैं।

3. माँ बच्चों को परियों की कहानियाँ क्यों सुनाती है?

उत्तर छोटे बच्चे बहुत भोले और मासूम होते हैं। उन्हें काल्पनिक कहानियाँ अच्छी लगती हैं। परियों की कहानियाँ सुनकर अपने को वे उससे जुड़ा हुआ महसूस करने लगते हैं। परियों की कहानियाँ बच्चों को बहुत लुभावनी लगती हैं, इसलिए माँ बच्चों को परियों की कहानियाँ सुनातीं हैं ।

4. बालिका माँ के आँचल में रहकर चंद्रोदय क्यों देखना चाहती है?

उत्तर बालिका को अपनी माँ के आँचल में सुरक्षा का अहसास होता है, चंद्रोदय देखना सभी को मनमोहक लगता है। अतः कवि के अनुसार बालिका अपनी माँ के आँचल में रहकर चंद्रोदय देखना चाहती है।

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ग’ पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊँ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. आपके जीवन में माँ का क्या स्थान है? आप माँ के लिए क्या करना चाहेंगे?

उत्तर मेरे जीवन में मेरे लिए माँ सर्वोपरि है। माँ ने ही मुझे जन्म दिया है। दिन-रात जागकर भी मेरे हर छोटे-छोटे काम किए हैं। नहलाना-धुलाना, खाना खिलाना, दूध पिलाना, सुलाना आदि माँ ने ही किया है। माँ कुछ बड़े होने पर भी मेरे कामों में सहायता करती हैं। मेरे लिए मेरी माँ ही सब कुछ है।

माँ के बिना मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती हूँ। मैं भी माँ का हर प्रकार से ध्यान रखना चाहूँगी। उन्हें अकारण कभी परेशान नहीं करूंगी। माँ की हर बात का पालन करूंगी। जीवन में ऐसे काम करूँगी, जिससे माँ का सिर गर्व से ऊपर उठे।

2. आपकी माँ आपके लिए क्या-क्या करती हैं? आप उनके लिए क्या करते हैं?

उत्तर मेरी माँ मेरे खाने-पीने का ध्यान रखती हैं। सवेरे जगाती हैं। स्कूल का टिफिन बनाकर देती हैं। कभी-कभी मेरे गृहकार्य में भी सहायता करती हैं। सदा अच्छी बातें सिखाती हैं।

शिष्ट व्यवहार करना, मेरी माँ ने ही सिखाया है। अच्छी आदतें भी उन्होंने ही डलवाई हैं। मैं भी उनका हर प्रकार से ध्यान रखना चाहूँगी। कोई ऐसा काम नहीं करूंगी, जिससे उनको दुःख पहुँचे। उनके बताए गए रास्ते पर चलूँगी। मेरे लिए मेरी माँ ईश्वर के समान है।

Leave a Comment