Chapter 4 बया हमारी चिड़िया रानी !
पाठ पर आधारित प्रश्न
Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
1. चिड़िया अपना महल किससे बनाती है?
- पेड़
- पत्ते
- तिनके
- मिट्टी
Answer: 3. तिनके (✓)
2. चिड़िया कहाँ से दाना लाती है?
- घर से
- खेतों से
- आँगन से
- पेड़ से
Answer: 2. खेतों से (✓)
3. नन्हें बच्चे बया के अंडों का क्या करेंगे?
- प्यार करेंगे
- खाना देंगे
- तोड़ देंगे
- निगरानी रखेंगे
Answer: 4. निगरानी रखेंगे (✓)
4. अंडों से पर निकलने पर क्या होगा ?
- गिर जाएँगे
- टूट जाएँगे
- उड़ जाएँगे
- चले जाएँगे
Answer: 3. उड़ जाएँगे (✓)
5. बच्चे चिड़िया को क्या करने से मना कर रहे हैं?
- हँसने से
- रोने से
- जाने से
- उड़ने से
Answer: 2. रोने से (✓)
Question 2. सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने (✘) का निशान लगाइए।
- बच्चे चिड़िया के लिए गीत गा रहे हैं। (✓)
- बच्चे चिड़िया को दूर जाने देना चाहते हैं । (✘)
- चिड़िया नदियों से पानी भर कर लाती है। (✓)
- बच्चे बारी-बारी से अंडों की देख-रेख करेंगें । (✓)
- पर निकलने पर चिड़िया के बच्चे घोंसले में ही रहेंगे। (✘)
Question 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
1. चिड़िया अपना घोंसला बनाने के लिए क्या करती है ?
Answer: चिड़िया अपना घोंसला बनाने के लिए तिनके लाती है।
2. बच्चे चिड़िया के लिए क्या-क्या करेंगे?
Answer: बच्चे, चिड़िया के लिए आँगन को दानों से भर देंगे, हौज में मीठा-मीठा ठंडा पानी भर देंगे तथा बारी-बारी से अंडों की निगरानी करेंगे।
3. नन्हें बच्चे कब चिड़िया के पास रहने के लिए कह रहे हैं?
Answer: जब अंडे से निकले नन्हें बच्चों के पर निकलेंगे और वे उड़ जाएँगे, तब ये बच्चे चिड़िया के पास ही रहेंगे।
Question 4. दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान भरिए ।
आँगन, बच्चे, रोना, महल, हौज
- तिनके लाकर _____बनाती।
- दानों से ____ भर देंगे।
- और ____ में भर देंगे हम।
- निकलेंगे नन्हें _____ तब ।
- तू मत ____ चिड़िया रानी ।
Answer:
- महल
- आँगन
- बच्चे
- रोना
Chapter 4 बया हमारी चिड़िया रानी भाषा की बात
Question 1. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए।
Question 3. नीचे दिए गए वर्णों को उचित क्रम में लगाकर सही शब्द बनाइए ।
- योंदिन
- नीपा
- ड्रियाचि
- ठामी
- गनिरानी
Answer:
- नदियों
- पानी
- चिड़िया
- मीठा
- निगरानी
Question 4. पाठ में आए शब्दों को वर्ग पहेली से खोजकर लिखिए।
Answer:
- नदियों
- चिड़िया
- बया
- अंडे
- डाली
- तिनके
- आँगन
- पानी
Question 5. नीचे दिए गए वाक्यों में से सर्वनाम व क्रिया शब्दों को छाँटकर लिखिए।
- तुझको दूर न जाने देंगे।
- और हौज़ में भर देंगे हम।
- फिर अंडे सेयेगी तू जब ।
- फिर जब उनके पर निकलेंगे।
Answer:
Chapter 4 बया हमारी चिड़िया रानी बूझो तो जानें
Question 1. नीचे दी गई पहेलियों के उत्तर दीजिए ।
1. रंग-बिरंगी प्यारी-प्यारी,
दिखने में मैं सबसे न्यारी ।
छोटे हल्के पंख फैलाऊँ,
बगिया में मैं रोनक लाऊँ।
Answer: तितली
2. बिल्ली की पूँछ हाथ में,
बिल्ली रहे इलाहाबाद में।
Answer: पतंग