कितने पैर Class 3 Worksheet Hindi Chapter 3

Chapter 3 कितने पैर ?

पाठ पर आधारित प्रश्न

Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।

1. बरसात में बिना पैर के पेट के बल सरकने वाला जीव कौन-सा है ?

  1. मछली
  2. केकड़ा
  3. केंचुआ
  4. साँप

Answer: 3. केंचुआ (✓)

2. दो पैर वाले जीवों को क्या कहा जाता है ?

  1. त्रिपाद
  2. चतुष्पाद
  3. पंचपाद
  4. द्विपाद

Answer: 4. द्विपाद (✓)

3. कौन-सा जीव आगे बढ़ने के लिए अपनी पूँछ का उपयोग करता है ?

  1. घोड़ा
  2. कंगारू
  3. ऊदबिलाव
  4. गाय

Answer: 2. कंगारू (✓)

4. किस कीट के छ: से अधिक पैर हैं?

  1. झींगुर
  2. भँवरा
  3. चींटी
  4. मकड़ी

Answer: 4. मकड़ी (✓)

5. घरों में कौन-से कीट का मिलना कठिन होता है?

  1. तितली
  2. कनखजूरा
  3. मकड़ी
  4. चींटी

Answer: 2. कनखजूरा (✓)

Question 2. सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने (✘) का निशान लगाइए।

  1. सभी चिड़ियाँ द्विपाद होती हैं। (✓)
  2. रजनी ने कंगारू के विषय में पुस्तक से पढ़ा था। (✓)
  3. कंगारू की पीठ पर एक थैली होती है। (✘)
  4. जेबरा, जिराफ, मक्खी, तितली के चार पैर होते हैं। (✘)
  5. कनखजूरा पेड़ों के तनों के अंदर रहता है। (✓)

Question 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. जीवों के पैरों की संख्या कितनी होती है?
Answer: जीवों के पैरों की संख्या शून्य से लेकर कई सौ होती है।

2. पैरों के अतिरिक्त हमारे शरीर में और कौन-कौन से अंग हैं, जिनकी संख्या दो होती है?
Answer: पैरों के अतिरिक्त हमारे शरीर में आँख, कान व हाथ भी दो-दो हैं।

3. मीना ने चींटी के विषय में क्या कहा ?
Answer: मीना ने कहा, मुझे चींटी को देखने में बहुत आनंद आता है। उसका चलना मैंने बहुत पास से देखा है।

4. मकड़ी कहाँ चलती है?
Answer: मकड़ी जाले पर चलती है।

Question 4. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

उसके पेट पर एक थैली भी होती है, जिसमें वह अपने बच्चे को साथ ले जाता है। वह जब तेज़ी से चलता है, तो दो पैरों पर कूदकर चलता है, लेकिन जब वह धीरे चलता है, तो झुककर चार पैरों पर चलने लगता है, इसलिए उसे चतुष्पाद भी कहते हैं। कभी-कभी आगे बढ़ने में वह अपनी पूँछ का भी उपयोग करता है, इसलिए उसे पंचपाद भी कहते हैं।

1. इन पंक्तियों में किस पशु के विषय में बताया गया है?
Answer: इन पंक्तियों में कंगारू के विषय में बताया गया है।

2. कंगारू किस तरह चलता है ?
Answer: वह तेजी से दो पैरों पर कूदकर चलता है, लेकिन जब वह धीरे चलता है, तो झुककर चार पैरों पर चलता है।

3. कंगारू के पेट पर क्या होता है?
Answer: कंगारू के पेट पर एक थैली होती है, जिसमें वह अपने बच्चे को साथ ले जाता है।

4. गद्यांश से दो विशेषण शब्द लिखिए।
Answer:

  1. तेज़ी
  2. चार पैर

5. रिक्त स्थान भरिए ।

_____ बढ़ने में वह अपनी _____ का भी उपयोग करता है।

Answer: आगे, पूँछ

Chapter 3 कितने पैर भाषा की बात

Question 1. रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्यों को पुनः लिखिए।

1. बरसात में मैंने केंचुआ देखा।
Answer: बरसात में मैंने केंचुएँ देखें।

2. अब हम पशु की बात करें।
Answer: अब हम पशुओं की बात करें।

3. आप सभी बच्चे कीट में रुचि रखते हैं।
Answer: आप सभी बच्चे कीटों में रुचि रखते हैं।

Question 2. नीचे दिए गए शब्द उलट-पलट हो गए हैं। शब्दों को सही क्रम में लगाकर पुनः लिखिए।

1. माँ मुझे एक दिन विषय में बता रही थी ऑस्ट्रेलिया देश के ।
Answer: माँ एक दिन मुझे ऑस्ट्रेलिया देश के विषय में बता रही थी।

2. मैं उसका भूल गई नाम |
Answer: मैं उसका नाम भूल गई।

3. इतने सारे चलता होगा कैसे पैरों वाला ?
Answer: इतने सारे पैरों वाला कैसे चलता होगा ?

Question 3. विराम चिह्न का सही चिह्न से मिलान कीजिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 3 कितने पैर विराम चिह्न का सही चिह्न से मिलान

Question 4. दिए गए वाक्यों में उचित स्थान पर सही विराम चिह्न का प्रयोग कीजिए।

1. वाह वाह आप सब बच्चे बड़े बुद्धिमान हैं
Answer: वाह! वाह! आप सब बच्चे बड़े बुद्धिमान हैं।

2. कोई बता सकता है कि किस जीव के पैर नहीं होते
Answer: कोई बता सकता है कि किस जीव के पैर नहीं होते ?

3. कुत्ता बिल्ली घोड़ा
Answer: कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा।

4. इस अद्भुत कीट का नाम है कनखजूरा
Answer: इस अद्भुत कीट का नाम है – कनखजूरा |

5. जहाँ सीलन और अँधेरा हो जैसे गीले पेड़ों के तनों के अंदर
Answer: जहाँ सीलन और अँधेरा हो; जैसे-गीले पेड़ों के तनों के अंदर ।

Question 5. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द दिए गए विकल्पों को देखकर लिखिए ।

चौपाया, बहुमूल्य, असीम, विवाहित, अदृश्य

  1. जिसे देखा न जा सके
  2. जिसका मूल्य बहुत अधिक हो
  3. चार पैरों वाला
  4. जिसकी कोई सीमा न हो
  5. पुरुष जिसका विवाह हुआ हो

Answer:

  1. अदृश्य
  2. बहुमूल्य
  3. चौपाया
  4. असीम
  5. विवाहित

Chapter 3 कितने पैर दोस्त के जूते

(पढ़ने के लिए )

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 3 कितने पैर दोस्त के जूते

मेंढक जूते बनाता था। एक दिन उसकी दुकान के सामने से एक काला चींटा निकला। चींटे के पास गुड़ की डली थी । मेंढक ने चींटे से कहा, “थोड़ा गुड़ दे दो। मच्छर खाते-खाते ऊब गया हूँ।” चींटा बोला, “अगर तुम मेरे दोस्त के लिए जूते बना दो, तो आधा गुड़ तुम्हारा । मेंढक ने सोचा, गुड़ के बदले छह जूते बनाना अच्छा सौदा है। उसने हामी भर ली । चींटे ने आधा गुड़ मेंढक को दे दिया। अगले दिन चींटा अपने दोस्त के जूते का नाप देने मेंढक के पास पहुँचा। चींटे का दोस्त कनखजूरा था।

Leave a Comment