NCERT Class 6 Hindi खंड ‘घ’ लेखन अध्याय 6 विज्ञापन लेखन Question And Answers

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘घ’ लेखन अध्याय 6 विज्ञापन लेखन Question And Answers

विज्ञापन का अर्थ

सामान्य रूप से विज्ञापन शब्द का अर्थ है ‘ज्ञापन कराना’ या ‘सूचना देना’ विज्ञापन अंग्रेज़ी शब्द ‘एडवरटाइजिंग’ का हिंदी पर्याय है, जब किसी वस्तु या सेवा के लिए इसका प्रयोग होता है, तो इसका अभिप्राय लोगों को उस ओर आकृष्ट करना होता है।

इसे ‘सार्वजनिक सूचना की घोषणा’ भी कह सकते हैं, क्योंकि यह ऐसी सूचना होती है, जो जन साधारण के हितों से जुड़ी होती है। विज्ञापन उन समस्त गतिविधियों का नाम है, जिनका उद्देश्य किसी विचार, वस्तु या सेवा के विषय में जानकारी प्रसारित करना है और इससे विज्ञापनकर्ता का उद्देश्य ग्राहक को अपनी इच्छा के अनुकूल बनाना है। विज्ञापन से ग्राहक के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती है। इससे ग्राहक या उपभोक्ता उस विचार, वस्तु अथवा सेवा से स्वयं को जोड़ने लगता है और बाद में उसे अपनाने लगता है।

विज्ञापन – लेखन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • विज्ञापन का आरंभ विषय से होना चाहिए।
  • सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
  • विज्ञापन में स्लोगन का प्रयोग करना चाहिए।
  • वाक्य छोटे होने चाहिए तथा एक-दूसरे से संबद्ध होने चाहिए।

Read and Learn More Class 6 Hindi Question and Answers

NCERT Class 6 Hindi खंड ‘घ’ लेखन अध्याय 6 विज्ञापन लेखन अभ्यास प्रश्न

1. आपके शहर में ‘विश्व पुस्तक मेले’ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

उतर

विश्व पुस्तक मेला

अब आपके शहर दिल्ली में

दिनांक 14-11-20XX से 27-11-20XX तक
स्थान – B-1 /60 प्रगति मैदान, नई दिल्ली 110001
समय प्रात: 10:00 से रात्रि 8:00 बजे तक

मंच एक पुस्तकें अनेक

विशेष आकर्षण

कई देशों के प्रकाशक और पुस्तकें

अलग-अलग भाषाओं की पुस्तकें

किफायती दाम

साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

2. प्रदूषण से बचने के लिए जनहित में जारी एक विज्ञापन पर्यावरण विभाग की ओर से लिखिए ।

उतर

जन-जन तक संदेश पहुँचाना है पर्यावरण को बचाना है

प्रदूषण मुक्त पर्यावरण

  • पर्यावरण सुरक्षित देश सुरक्षित
  • प्रदूषण से बचने के उपाय
  • अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ
  • सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें
  • सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करें
  • अपने आस-पास गंदी न होने दें
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें।

आइए प्रदूषण युक्त पर्यावरण का निर्माण करें।

पर्यावरण विभाग, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी..

3. रजिस्टर एवं कॉपियाँ बनाने वाली ‘रचना कंपनी’ के लिए उत्पाद प्रचार करने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

उतर

रचना रजिस्टर एवं कॉपियाँ

विद्यार्थियों की पहली पसंद

10 कॉपियों या रजिस्टर के साथ दो कॉपियों मुफ्त

रचना रजिस्टर एवं कॉपियों की खूबियाँ

  • उत्तम गुणवत्ता वाला कागज
  • पुनः उपयोगी व इकोफ्रेंडली कागज का प्रयोग
  • छोटे-बड़े सभी आकारों में उपलब्ध
  • उचित दाम

आकर्षित रंग व डिजाइन

रचना कंपनी के रजिस्टर व कॉपियाँ लाओ अच्छी लिखावट व अच्छे अंक पाओ

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 0984371000

4. देश की जनता को ‘मतदान अधिकार’ के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

उतर

जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार

मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी

  • आपका मतदान लोकतंत्र की जान
  • सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
  • अपनी जिम्मेदारी पूरी करें
  • अपने अधिकार का प्रयोग करें
  • सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी निभायें
  • बुजुर्ग हो या जवान सभी करें मतदान
  • लोकतंत्र की पहचान जागरूक मतदाता, निष्पक्ष मतदान

मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी _________

Leave a Comment