NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ख’ व्याकरण अध्याय 21 मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ Question And Answers
NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ख’ व्याकरण अध्याय 21 मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ 21.1 मुहावरे
‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है – अभ्यास । मुहावरा वह शब्द समूह होता है, जो अपने शाब्दिक अर्थ से अलग एक विशेष अर्थ का बोध कराता है; जैसे—’पेट में चूहे कूदना। यह अपना शाब्दिक अर्थ छोड़कर एक विशेष अर्थ ‘भूख लगना’ का बोध कराता है। मुहावरों का स्वतंत्र प्रयोग नहीं किया जाता है। ये वाक्य का अंश बनकर प्रयुक्त होते हैं तथा लिंग, वचन और क्रिया के अनुसार वाक्यों में प्रयोग किए जाते हैं।
कुछ प्रमुख मुहावरे, उनका अर्थ एवं वाक्य प्रयोग
1. अँगूठा दिखाना साफ इंकार करना
मुझे विश्वास था कि कठिन प्रश्न को हल करने में कामना मेरी मदद करेगी, पर जब मैंने उससे मदद माँगी, तो उसने मुझे अँगूठा दिखा दिया।
2. अंग-अंग ढीला होना थक जाना
पहाड़ी रास्ते पर चलते-चलते मेरा अंग-अंग ढीला हो गया।
3. अंगारे उगलना कठोर वचन कहना
जब किसी बच्चे ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया, तो घर की मालकिन उस पर अंगारे उगलने लगी।
4. अंधे की लकड़ी एकमात्र सहारा
बुढ़ापे में बच्चे ही माता-पिता के लिए अंधे की लकड़ी होते हैं।
Read and Learn More Class 6 Hindi Question and Answers
5. अक्ल का दुश्मन मूर्ख
रामू से कोई समझदारी की उम्मीद न रखना, वह तो पूरा अक्ल का दुश्मन है।
6. अक्ल के घोड़े दौड़ाना सोच विचार करके उपाय ढूँढ़ना
कई बार मुसीबत से बाहर निकलने के लिए अक्ल के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं।
7. अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना स्वयं अपनी प्रशंसा करना
संजना की न कहो, वह तो हर बात पर अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनती है।
8. आँखें दिखाना क्रोध प्रकट करना
मेहमान के सामने शैतानी करने पर बिट्टू की माँ उसे आँखें दिखाने लगी।
9. आँख खुलना होश आना या सचेत होना
अच्छा हुआ कि समय रहते आकाश की आँखें खुल गई, वरना दामोदर उसका घर बरबाद कर देता।
10. आँखें चुराना अनदेखा करना
जब से हरीश ने सोमेश से पैसे उधार लिए हैं, उसे देखते ही वह उससे आँखें चुराने लगता है।
11. आँखों का तारा बहुत प्यारा
हर बच्चा अपने माता-पिता की आँखों का तारा होता है।
12. आँखों में धूल झोंकना धोखा देना
आजकल कई नकली कंपनियाँ लोगों की आँखों में धूल झोंककर उनसे पैसा लेकर गायब हो जाती हैं।
13. आग बबूला होना क्रोध से भर जाना
बेटे को सिगरेट पीते देखकर उसके पिताजी आग बबूला हो गए।
14. आपे से बाहर होना बहुत क्रोधित होना
बेटे को दूसरे बच्चों के साथ झगड़ते देखकर पिताजी आपे से बाहर हो गए।
15. आसमान से बातें करना बहुत ऊँचा होना
आजकल की इमारतें तो आसमान से बातें करती हैं।
16. आस्तीन का साँप होना धोखेबाज
मैं तो राहुल को अपना विश्वासपात्र मित्र समझता था, पर वह तो आस्तीन का साँप निकला।
17. ईंट का जवाब पत्थर से देना शत्रु को कड़ा जवाब देना
भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान में विरोधी खिलाड़ियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया।
18. ईद का चाँद होना बहुत दिनों बाद दिखाई देना
क्या बात है शर्माजी, आजकल तो आप ईद का चाँद हो गए हैं।
19. अँगुली पर नचाना अपने वश में करना
अमेरिका कमजोर देशों को सदा अपनी अँगुली पर नचाता रहता है।
20. उन्नीस-बीस का अंतर बहुत कम अंतर होना
दोनों जुड़वाँ बहनों में उन्नीस-बीस का अंतर है।
21. उल्टी-सीधी सुनाना बुरा-भला कहना
कुछ लोग छोटी-सी गलती पर उल्टी-सीधी बातें सुनाने लगते हैं।
22. एड़ी चोटी का जोर लगाना पूरी कोशिश करना
अक्षिता परीक्षा में प्रथम आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
23. एक और एक ग्यारह होना संगठन में बल होना
मेरी मानो मिल-जुलकर काम करो, क्योंकि एक और ग्यारह होते हैं।
24. कंधे से कंधा मिलाना सहयोग करना
देश की प्रगति के लिए हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा।
25. कमर टूटना थक जाना
लगातार काम करते-करते मेरी तो कमर टूट गई।
26. कलेजा फटना असहनीय दुःख होना
विमान दुर्घटना में पीड़ित घायलों को देखकर मेरा कलेजा फट गया।
27. कान पर जूँ न रेंगना असर न होना
मैंने हरित को बहुत समझाया, पर उसके कानों पर जूँ न रेंगी।
28. खून का घूँट पीना क्रोध को पीना
भरी सभा में द्रौपदी का अपमान होने पर पांडव खून का घूँट पीकर रह गए।
29. खून पसीना एक करना बहुत परिश्रम करना
नमन ने अपना खून पसीना एक करके घर बनवाया है।
30. घाव पर नमक छिड़कना दुःखी को और दुःखी करना
एक तो राकेश वैसे ही पास नहीं हुआ, तुम व्यंग्य कसकर उसके घाव पर नमक मत छिड़को
पाठ्यपुस्तक के पाठों पर आधारित मुहावरे
बचपन
1. मुँह में पानी भर आना जी ललचाना
गाजर का हलवा देखकर अक्षिता के मुँह में पानी भर आया।
2. लँगूर की सूरत बनना अजीब शक्ल दिखना
क्यों लंगूर की सूरत बना रहे हो, वैसे ही तुम्हारी शक्ल इतनी अच्छी नहीं है।
नादान दोस्त
3. सुध न रहना होश न रहना
सोनू को पढ़ते हुए कुछ भी सुध नहीं रहती।
4. आँखों में आँसू भरना बहुत दुखी होना
अपने दादा जी की मृत्यु का समाचार सुनकर रमेश की आँखों में आँसू भर गए।
5. उलटे पाँव दौड़ना डरकर भाग जाना
अध्यापक के आते ही मैदान में खेल रहे विद्यार्थी उलटे पाँव दौड़ गए। साथी हाथ बढ़ाना
6. सीस झुकाना सम्मान देना
हमें बड़े-बुजुर्गों के सामने सीस झुकाना चाहिए।
7. चट्टानों में राहें पैदा करना कठिन से कठिन कार्य करने में सक्षम होना
कर्मवीर चट्टानों में भी राहें पैदा कर सकते हैं।
8. एक से एक मिलना संगठन होना
एक से एक मिलकर किसी भी कठिनाई से निपटा जा सकता है।
ऐसे-ऐसे
9. रट लगाना एक बात को बार-बार कहना
वे लोग मसूरी जाने की रट लगा रहे थे।
10. हवाइयाँ उड़ना हैरान हो जाना
जब मधुर को चोरी करते हुए उसके पिताजी ने देख लिया, तो उसके चेहरे की हवाइयाँ उड़ गईं।
11. घर को सिर पर उठाना बहुत शोर मचाना
पिताजी के जाते ही बच्चों ने घर सिर पर उठा लिया।
टिकट अलबम
12. धुन सवार होना एक बात के पीछे पड़ जाना
संदीप पर सरकारी नौकरी पाने की ऐसी धुन सवार हुई कि वह अब दिन-रात पढ़ता रहता है।
13. मोती जैसे अक्षर लिखना बहुत सुंदर लिखना
मारुति मोती जैसे अक्षर लिखता है।
14. पानी भरना नौकरी करना
मेनपाल सारी उम्र ठाकुरों का पानी ही भरता रहा। झाँसी की रानी
15. तलवार खींच लेना लड़ने के लिए तैयार होना
रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के विरुद्ध तलवार खींच ली।
16. स्वर्ग सिधारना मृत्यु को प्राप्त होना
लड़ाई में हजारों व्यक्ति स्वर्ग सिधार गए।
17. वीरगति पाना मृत्यु को प्राप्त होना
अंततः लड़ाई में रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई।
जो देखकर भी नहीं देखते
18. अचरज होना हैरानी होना
रामू को साफ-सुथरे नए कपड़ों में देखकर सभी को अचरज हो रहा था।
19. मन-मुग्ध होना प्रसन्न होना
लैंसडाउन को देखकर सभी मन-मुग्ध हो गए।
20. हरा-भरा करना हरियाली युक्त करना
सभी किसानों ने मिलकर सारा खेत हरा-भरा कर दिया।
संसार पुस्तक है
21. कहानियाँ गढ़ना मनगढ़ंत किससे बनाना
कई लोग बैठे-बैठे ऐसी कहानियाँ गढ़ लेते हैं कि वे सच लगने लगती हैं।
22. जर्रा होना अस्तित्व समाप्त होना
तुम ठाकुरों की सेवा कर-करके जर्रा हो गए।
लोकगीत
23. हेय समझना छोटा समझना
बड़े लोग सदैव निचले लोगों को हेय समझते हैं।
24. नजर फिरना देखने का तरीका बदलना
सुरेश के पास चार पैसे आ जाने पर उसकी नजरें ही फिर गई।
25. कमर बाँधना किसी कार्य को करने के लिए तैयार होना सैनिक युद्ध करने हेतु सदा कमर बाँधे रहते हैं।
नौकर
26. हाथ बँटाना सहायता करना
हमें असहायों का हाथ बँटाना चाहिए।
27. हैरत में पड़ना हैरानी में पड़ना
दस साल की मनु को घुड़सवारी करते देख सभी हैरत में पड़ गए।
NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ख’ व्याकरण अध्याय 21 मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ 21.2 लोकोक्तियाँ
लोकोक्ति का अर्थ है- लोगों के द्वारा की गई कहावतें, जो उनके अनुभव का परिणाम होती हैं। ये अपने में पूर्ण वाक्य होती हैं, जिनका स्वतंत्र प्रयोग होता है। इनका प्रयोग किसी बात के समर्थन या खंडन के लिए होता है।
कुछ प्रमुख लोकोक्तियाँ, उनका अर्थ एवं वाक्य प्रयोग
1. आप भले तो जग भला अच्छे को सभी अच्छे लगते हैं।
रामू इतना ईमानदार तथा सीधा है कि उसे सभी लोग सीधे लगते हैं। कहते हैं न, आप भले तो जग भला ।
2. अंधों में काना राजा गुणहीन लोगों में कम गुणवाला ही गुणवान माना जाता है
अपने गाँव में श्यामू ही केवल दसवीं पास है। वह तो अंधों में काना राजा है।
3. एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है। एक बुरा आदमी सभी को बिगाड़ देता है।
भ्रष्ट अफसर के आते ही दफ्तर का वातावरण ही बदल गया। कहते हैं न एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
4. उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे दोष अपना होने पर दूसरे को धमकाना
एक तो मेरी घड़ी तोड़ दी ‘ऊपर से मुझे ही आँखें दिखाते हो’, वाह भाई, उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।
5. एक तो करेला दूजा नीम चढ़ा एक बुराई होने पर और बुरा हो जाना
सूरज शराबी तो पहले से ही था, अब जुआ भी खेलना शुरू कर दिया। सच ही कहा है-एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा।
6. जिसकी लाठी उसकी भैंस ताकतवर की ही जीत होती है।
पराग के पिताजी पुलिस अधिकारी हैं। वह अपने पिता के पद की शक्ति से सबसे काम करा लेता है। सच ही कहा है, जिसकी लाठी उसकी भैंस |
7. जो गरजते हैं वो बरसते नहीं बोलने वाले ठोस काम नहीं करते
सतीश केवल धमकी ही देता रहता है, कुछ करने की हिम्मत उसमें नहीं है। कहते हैं न जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं ।
8. आम के आम गुठलियों के दाम दोहरा लाभ
समाचार पत्र लोगों का ज्ञान बढ़ाते हैं तथा रोजी का साधन भी हैं। इस तरह ये आम के आम गुठलियों के दाम की कहावत को चरितार्थ करते हैं।
9. अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत समय बीत जाने पर पछताना
पहले तो मेहनत की नहीं, अब परिणाम देखकर क्यों दुःखी होते हो, क्योंकि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत ।
10. आ बैल मुझे मार मुसीबत मोल लेना
विपक्षी दल को बुलाकर तुमने ही मुसीबत मोल ले ली। यह तो वही हुआ आ बैल मुझे मार ।
11. एक हाथ से ताली नहीं बजती दोस्ती और दुश्मनी एक ओर से नहीं होती
मैं मान ही नहीं सकता कि तुमने गलती नहीं की। दोनों की गलती होगी, क्योंकि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती।
12. चोर की दाढ़ी में तिनका दोषी को डर लगा रहता है
भुवन किसी के पूछने से पहले ही अपनी सफाई दे रहा है। सच ही कहा है, चोर की दाढ़ी में तिनका ।
13. दूध का दूध पानी का पानी निष्पक्ष न्याय करना
न्यायधीश ने दोनों पक्षों की बात सुनकर फैसला सुनाया, तो सभी ने कहा कि दूध का दूध, पानी का पानी हो गया।
14. नाच न जाने आँगन टेढ़ा अपना दोष छिपाने के लिए दूसरों को दोष देना
तुमसे इतना सरल सा सवाल हल नहीं होता और कहते हो, सवाल कठिन है, नाच न जाने आँगन टेढ़ा।
15. लातों के भूत बातों से नहीं मानते कुछ लोग बात से नहीं डंडे की भाषा समझते हैं
उदिता को प्यार से समझाने का कोई लाभ नहीं, इसे तो दंड देना ही पड़ेगा, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
NCERT Class 6 Hindi खंड ‘ख’ व्याकरण अध्याय 21 मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ अभ्यास प्रश्न (बहुविकल्पीय व वर्णनात्मक प्रश्नों सहित)
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प छाँटिए
1. ‘कान का कच्चा होना’ मुहावरे का अर्थ है
(क) बहरा होना
(ख) सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास करना
(ग) सभी पर विश्वास करना
(घ) कम सुनाई देना
उत्तर: (ख) सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास करना
2. ‘घुटने टेकना’ मुहावरे का अर्थ है
(क) घुटने में दर्द होना
(ख) दुःखी होना
(ग) हार मान लेना
(घ) विजय प्राप्त करना
उत्तर: (ग) हार मान लेना
3. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है।
(क) मूर्ख बन जाना
(ख) अपमानजनक बात कहना
(ग) बेफिक्र होना
(घ) बुद्धि भ्रष्ट होना
उत्तर: (घ) बुद्धि भ्रष्ट होना
4. ‘अंडे सेना’ मुहावरे का अर्थ है
(क) लड़ाई-झगड़ा होना
(ख) घर में बेकार बैठना
(ग) स्वार्थ सिद्ध करना
(घ) स्वावलंबी होना
उत्तर: (ख) घर में बेकार बैठना
5. लाभ ही लाभ’ अर्थ के लिए सही लोकोक्ति है
(क) पाँचों उँगलियाँ घी में
(ख) पाँचों उँगलियाँ बराबर नहीं होती
(ग) नेकी कर और कुएँ में डाल
(घ) नेकी और पूछ-पूछ
उत्तर: (क) पाँचों उँगलियाँ घी में
6. ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(क) बहुत थोड़ा
(ख) ऊँट को जीरा खिलाना
(ग) ऊँट के मुँह में बीमारी होना
(घ) पेट भरना
उत्तर: (क) बहुत थोड़ा
प्रश्न 2. कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उपयुक्त मुहावरों का चयन कर वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति सही वाक्य बनाकर कीजिए ।
(जी चुराना, ढिंढोरा पीटना, चेहरा फीका पड़ना, झाँसे में मत आना, किताबी कीड़ा, गागर में सागर भरना)
(क) केवल ____________ से कुछ नहीं होगा, कुछ करके दिखाओगे तब जनता विश्वास करेगी।
उत्तर: ढिंढोरा पीटना
(ख) वह बड़ा खतरनाक आदमी है, उसके ____________ हैं, कभी सफल नहीं हो पाते।
उत्तर: झाँसे में मत आना
(ग) जो लोग काम से _____________ हैं, कभी सफल नहीं हो पाते।
उत्तर: जी चुराते
(घ) जब उसका झूठ पकड़ा गया तो उसका ____________ से कुछ नहीं होगा, कुछ करके दिखाओगे तब
उत्तर: चेहरा फीका पड़ गया
(ङ) बिहारी ने अपने दोहों में _____________
उत्तर: गागर में सागर भर दिया
(च) मोहन तो ________________ है, पढ़ाई के अतिरिक्त वह कुछ नहीं करता।
उत्तर: किताबी कीड़ा
प्रश्न 3. नीचे दिए गए कथन के आगे (✓) और (✕) का चिह्न लगाइए
(क) भाषा को रोचक बनाने में मुहावरे तथा लोकोक्तियों का विशेष स्थान होता है।
उत्तर: ✓
(ख) मुहावरा शब्द का अर्थ बातचीत और अभ्यास है।
उत्तर: ✓
(ग) मुहावरे से भाषा सरल व सुंदर बनती है।
उत्तर: ✓
(घ) मुहावरों के शुद्ध प्रयोग से भाव-सदिय में वृद्धि होती है।
उत्तर: ✓
(ङ) लोकोक्ति स्वयं में अपूर्ण होती है।
उत्तर: ✕
(च) लोकोक्ति का प्रयोग आम बोल-चाल की भाषा में होता है
उत्तर: ✓