Chapter 14 किसान की होशियारी
पाठ पर आधारित प्रश्न
Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
1. किसान के खेत में कौन आ गया?
- गधा
- शेर
- घोड़ा
- भालू
Answer: 4. भालू (✓)
2. किसान ने सबसे पहले क्या बोया ?
- टमाटर
- गेहूँ
- आलू
- गन्ना
Answer: 3. आलू (✓)
3. गेहूँ की उपज में भालू को क्या खाने को मिला ?
- चावलं
- जड़ें
- चमकीले गेहूँ
- पत्ते
Answer: 2. जड़ें (✓)
4. भालू पत्ते देखकर क्या हो गया?
- खुश हो गया।
- दु:खी हो गया।
- चिढ़ गया।
- उदास हो गया।
Answer: 3. चिढ़ गया। (✓)
5. भालू ने किसान को क्या पढ़ाने की सोची ?
- कहानी
- तरकीब
- उपाय
- पाठ
Answer: 4. पाठ (✓)
Question 2. दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
- अचानक कहीं ____ एक भालू आ गया। (से/ पर)
- भालू ____पत्ते खाने ____ मिले। (को, ने/ को, को)
- किसान ____ गेहूँ बो दिया। (में/ने)
- उसने किसान ____कहा। (से/को)
- भालू ____ सिर चकरा गया। (की/का)
Answer:
- से
- को, को
- ने
- से
- का
Question 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
- भालू के झपट्टा मारने पर किसान ने क्या कहा ?
- दूसरी बार की उपज बोने के समय भालू ने क्या कहा ?
- भालू ने किसान को पाठ पढ़ाने के लिए क्या उपाय सोचा?
- गन्ने की उपज में भालू को क्या खाने को मिला ?
Answer:
- भालू के झपट्टा मारने पर किसान ने कहा कि मुझे क्यों मारते हो ? उपज होने दो, जो कहोगे, वही खिलाऊँगा।
- दूसरी बार की उपज बोने के समय भालू ने कहा कि इस बार भूमि के नीचे की उपज मेरी और ऊपर की तुम्हारी ।
- भालू ने किसान को पाठ पढ़ाने के लिए किसान से कहा कि भूमि के सबसे ऊपर की उपज तुम्हारी और भूमि के नीचे की उपज मेरी।
- गन्ने की उपज में भालू को पत्ते और जड़ें खाने को मिलीं।
Chapter 14 किसान की होशियारी भाषा की बात
Question 1. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
Question 2. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर उनके नाम लिखिए तथा उन्हें क्या खाना पसंद है वह भी लिखिए।
Question 3. नीचे दी गई वर्ग पहेली में से नाम ढूंढकर वर्गीकरण कीजिए।
फलों के नाम – सेब, पपीता, आम, लीची
पक्षियों के नाम-चिड़िया, तोता, कबूतर, मोर
जानवरों के नाम – हिरन, घोड़ा, चीता, शेर
Question 4. दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
1. खीझकर रह जाना
अर्थ – चिढ़ जाना
वाक्य प्रयोग – भालू को जब जड़े खाने को मिली, तो वह खीझकर रह गया।
2. सिर चकराना
अर्थ – कुछ समझ न आना
वाक्य प्रयोग – पत्ते और जड़ों को देखकर भालू का सिर चकरा गया।
Chapter 14 किसान की होशियारी देखिए और लिखिए
Question 1. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर पहचान कीजिए कि कौन-सी फसल भूमि के नीचे पैदा होती है तथा कौन-सी फसल भूमि के ऊपर पैदा होती है।
भूमि के ऊपर पैदा होने वाली फसलें
- गेहूँ
- गन्ना
- बैंगन
- टमाटर
भूमि के नीचे पैदा होने वाली फसलें
- गाजर
- अदरक
- शलजम
- आलू