अपना-अपना काम Class 3 Worksheet Hindi Chapter 12

Chapter 12 अपना-अपना काम

पाठ पर आधारित प्रश्न

Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।

1. सिमरन किससे थक गई ?

  1. घूमने से
  2. खाने से
  3. भागने से
  4. पढ़ने-लिखने से

Answer: 4. पढ़ने-लिखने से (✓)

2. मधुमक्खी सारा दिन क्या काम करती है ?

  1. भागती है
  2. रस इकट्ठा करती है
  3. सोती है
  4. खेलती है

Answer: 2. रस इकट्ठा करती है (✓)

3. सिमरन ने पेड़ को किससे लदा हुआ देखा ?

  1. सब्जियों से
  2. पत्तों से
  3. फलों से
  4. फूलों से
  5. Answer: 3. फलों से (✓)

4. चिड़िया कैसे परिश्रम करती है?

  1. उड़ती रहती है
  2. घोंसले में रहती है
  3. दाना ढूँढती है
  4. बाग में घूमती है

Answer: 3. दाना ढूँढती है (✓)

5. सिमरन अंत में क्या करने लगी?

  1. फल खाने लगी।
  2. खेलने लगी।
  3. रस इकट्ठा करने लगी।
  4. स्कूल का काम करने लगी ।

Answer: 4. स्कूल का काम करने लगी । (✓)

Question 2. दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।

हँसने, पुस्तक, भिन- भिन, कान, सुखी

  1. ____रख सिमरन चारों ओर देखने लगी ।
  2. ___ करती मधुमक्खियाँ रुक गईं।
  3. तुम तो इतनी ____ हो ।
  4. सिमरन ने _____ बंद कर लिए।
  5. पेड़ _____ लगा।

Answer:

  1. पुस्तक
  2. भिन- भिन
  3. सुखी
  4. कान
  5. हँसने

Question 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

  1. सिमरन को अपना काम अच्छा क्यों नहीं लगता था ?
  2. सिमरन ने ऐसा क्यों कहा कि ‘मैं मधुमक्खी बनना चाहती हूँ।’
  3. पेड़ क्या-क्या काम करता है?
  4. चिड़िया को क्या-क्या काम करना पड़ता है?
  5. सिमरन अंत में स्कूल का काम करने क्यों बैठ गई?

Answer:

  1. सिमरन को पढ़ना-लिखना पसंद नहीं था, इसलिए उसे अपना काम करना अच्छा नहीं लगता था।
  2. सिमरन ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि मधुमक्खी एक फूल से दूसरे फूल पर आनंदपूर्वक उड़ रही थी।
  3. पेड़ की जड़ें मिटटी से पानी खींचती हैं। पत्ते दिनभर खाना बनाते हैं इतने परिश्रम के बाद जो फल उगते हैं, उन्हें पेड़ हमें दे देते हैं।
  4. चिड़िया को दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ना पड़ता है तथा घोंसला बनाने के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है।
  5. सिमरन को समझ आ गया था कि परिश्रम से ही सब जीते हैं, इसलिए वह उत्साह से स्कूल का काम करने बैठ गई ।

Question 4. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

“अगर मैं पेड़ होती तो अच्छा था।
आराम से एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता । ”

पेड़ हँसने लगा, “मैं समझ गया । तुम सोचती हो कि मैं आराम से खड़ा रहता हूँ, बस ।”

‘सुनो’ ! पेड़ ने कहा- “मेरे शरीर का तो प्रत्येक अंग दिन-रात काम करता है । ”

1. सिमरन पेड़ के विषय में क्या सोचती थी?
Answer: सिमरन पेड़ के विषय में सोचती थी कि पेड़ को एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता है।

2. पेड़ सिमरन की बातें सुनकर हँसने क्यों लगा ?
Answer: पेड़ सिमरन की बातें सुनकर इसलिए हँसने लगा, क्योंकि सिमरन सोच रही थी कि पेड़ बस आराम से खड़ा रहता है।

3. पेड़ का कौन-सा अंग दिन-रात काम करता है?
Answer: पेड़ के शरीर का हर अंग दिन-रात काम करता है।

4. दिए गए शब्दां के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।

  1. परिश्रम
  2. उत्साह

Answer:

  1. मेहनत, श्रम
  2. उमंग, जोश

Question 5. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर पाठ की घटनाओं के क्रम में लगाइए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 12 अपना-अपना काम चित्रों को देखकर पाठ की घटनाओं के क्रम में लगाइए

Answer:

  1. 4
  2. 3
  3. 2
  4. 1

Chapter 12 अपना-अपना काम भाषा की बात

Question 1. दिए गए शब्दों को बहुवचन बनाकर लिखिए ।

  1. मधुमक्खी
  2. फूल
  3. पेड़
  4. पंख
  5. पत्ता
  6. पुस्तक
  7. चिड़िया
  8. दिन

Answer:

  1. मधुमक्खियाँ
  2. फूलों
  3. पेड़ों
  4. पंखों
  5. पत्तों
  6. पुस्तकें
  7. चिड़ियाँ
  8. दिनों

Question 2. नीचे दी गई पंक्तियों को पढ़कर उनमें प्रयुक्त सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए।

सिमरन बोली, ” बस, बस! मैं समझ गई ।” वह सोचने लगी, मुझे भी परिश्रम करना चाहिए और हमें मन लगाकर पढ़ना चाहिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 12 अपना-अपना काम सर्वनाम शब्द

Answer: मैं, वह, मुझे, हमें

Question 3. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 12 अपना-अपना काम शब्दों के अर्थ

Question 4. नीचे लिखी संख्याओं को शब्दों में लिखिए ।

  1. 70
  2. 78
  3. 100
  4. 150
  5. 80
  6. 55
  7. 12
  8. 44

Answer:

  1. सत्तर
  2. अठत्तर
  3. सौ
  4. एक सौ पचास
  5. अस्सी
  6. पचपन
  7. बारह
  8. चवालीस

Chapter 12 अपना-अपना काम सोचिए और लिखिए

Question 1. पाठ के आधार पर बताइए कि नीचे दिए गए वाक्यों को किसने कहा ।

  1. इतना सारा पढ़ने-लिखने का काम।
  2. तुम क्यों हमारे जैसा नन्हा कीड़ा बनना चाहती हो?
  3. दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ती हूँ मैं।
  4. पत्ते दिन भर खाना बनाते हैं।
  5. बस, बस! मैं समझ गई ।

Answer:

  1. सिमरन ने
  2. मधुमक्खियों ने
  3. पेड़ ने
  4. सिमरन ने

Leave a Comment