Chapter 12 अपना-अपना काम
पाठ पर आधारित प्रश्न
Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
1. सिमरन किससे थक गई ?
- घूमने से
- खाने से
- भागने से
- पढ़ने-लिखने से
Answer: 4. पढ़ने-लिखने से (✓)
2. मधुमक्खी सारा दिन क्या काम करती है ?
- भागती है
- रस इकट्ठा करती है
- सोती है
- खेलती है
Answer: 2. रस इकट्ठा करती है (✓)
3. सिमरन ने पेड़ को किससे लदा हुआ देखा ?
- सब्जियों से
- पत्तों से
- फलों से
- फूलों से
- Answer: 3. फलों से (✓)
4. चिड़िया कैसे परिश्रम करती है?
- उड़ती रहती है
- घोंसले में रहती है
- दाना ढूँढती है
- बाग में घूमती है
Answer: 3. दाना ढूँढती है (✓)
5. सिमरन अंत में क्या करने लगी?
- फल खाने लगी।
- खेलने लगी।
- रस इकट्ठा करने लगी।
- स्कूल का काम करने लगी ।
Answer: 4. स्कूल का काम करने लगी । (✓)
Question 2. दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
हँसने, पुस्तक, भिन- भिन, कान, सुखी
- ____रख सिमरन चारों ओर देखने लगी ।
- ___ करती मधुमक्खियाँ रुक गईं।
- तुम तो इतनी ____ हो ।
- सिमरन ने _____ बंद कर लिए।
- पेड़ _____ लगा।
Answer:
- पुस्तक
- भिन- भिन
- सुखी
- कान
- हँसने
Question 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सिमरन को अपना काम अच्छा क्यों नहीं लगता था ?
- सिमरन ने ऐसा क्यों कहा कि ‘मैं मधुमक्खी बनना चाहती हूँ।’
- पेड़ क्या-क्या काम करता है?
- चिड़िया को क्या-क्या काम करना पड़ता है?
- सिमरन अंत में स्कूल का काम करने क्यों बैठ गई?
Answer:
- सिमरन को पढ़ना-लिखना पसंद नहीं था, इसलिए उसे अपना काम करना अच्छा नहीं लगता था।
- सिमरन ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि मधुमक्खी एक फूल से दूसरे फूल पर आनंदपूर्वक उड़ रही थी।
- पेड़ की जड़ें मिटटी से पानी खींचती हैं। पत्ते दिनभर खाना बनाते हैं इतने परिश्रम के बाद जो फल उगते हैं, उन्हें पेड़ हमें दे देते हैं।
- चिड़िया को दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ना पड़ता है तथा घोंसला बनाने के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है।
- सिमरन को समझ आ गया था कि परिश्रम से ही सब जीते हैं, इसलिए वह उत्साह से स्कूल का काम करने बैठ गई ।
Question 4. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
“अगर मैं पेड़ होती तो अच्छा था।
आराम से एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता । ”
पेड़ हँसने लगा, “मैं समझ गया । तुम सोचती हो कि मैं आराम से खड़ा रहता हूँ, बस ।”
‘सुनो’ ! पेड़ ने कहा- “मेरे शरीर का तो प्रत्येक अंग दिन-रात काम करता है । ”
1. सिमरन पेड़ के विषय में क्या सोचती थी?
Answer: सिमरन पेड़ के विषय में सोचती थी कि पेड़ को एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता है।
2. पेड़ सिमरन की बातें सुनकर हँसने क्यों लगा ?
Answer: पेड़ सिमरन की बातें सुनकर इसलिए हँसने लगा, क्योंकि सिमरन सोच रही थी कि पेड़ बस आराम से खड़ा रहता है।
3. पेड़ का कौन-सा अंग दिन-रात काम करता है?
Answer: पेड़ के शरीर का हर अंग दिन-रात काम करता है।
4. दिए गए शब्दां के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
- परिश्रम
- उत्साह
Answer:
- मेहनत, श्रम
- उमंग, जोश
Question 5. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर पाठ की घटनाओं के क्रम में लगाइए।
Answer:
- 4
- 3
- 2
- 1
Chapter 12 अपना-अपना काम भाषा की बात
Question 1. दिए गए शब्दों को बहुवचन बनाकर लिखिए ।
- मधुमक्खी
- फूल
- पेड़
- पंख
- पत्ता
- पुस्तक
- चिड़िया
- दिन
Answer:
- मधुमक्खियाँ
- फूलों
- पेड़ों
- पंखों
- पत्तों
- पुस्तकें
- चिड़ियाँ
- दिनों
Question 2. नीचे दी गई पंक्तियों को पढ़कर उनमें प्रयुक्त सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए।
सिमरन बोली, ” बस, बस! मैं समझ गई ।” वह सोचने लगी, मुझे भी परिश्रम करना चाहिए और हमें मन लगाकर पढ़ना चाहिए।
Answer: मैं, वह, मुझे, हमें
Question 3. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए।
Question 4. नीचे लिखी संख्याओं को शब्दों में लिखिए ।
- 70
- 78
- 100
- 150
- 80
- 55
- 12
- 44
Answer:
- सत्तर
- अठत्तर
- सौ
- एक सौ पचास
- अस्सी
- पचपन
- बारह
- चवालीस
Chapter 12 अपना-अपना काम सोचिए और लिखिए
Question 1. पाठ के आधार पर बताइए कि नीचे दिए गए वाक्यों को किसने कहा ।
- इतना सारा पढ़ने-लिखने का काम।
- तुम क्यों हमारे जैसा नन्हा कीड़ा बनना चाहती हो?
- दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ती हूँ मैं।
- पत्ते दिन भर खाना बनाते हैं।
- बस, बस! मैं समझ गई ।
Answer:
- सिमरन ने
- मधुमक्खियों ने
- पेड़ ने
- सिमरन ने