पत्र लेखन Class 3 Worksheet Hindi

पत्र लेखन

पत्र लेखन का प्रारूप

नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मित्र को बधाई – पत्र लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena पत्र लेखन प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मित्र को बधाई

Question 1. दिए गए संकेतों की सहायता से ग्रीष्म अवकाश में अपने नाना नानी के साथ रहने के लिए पिताजी से अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।

पत्र भेजने वाले का पता → पत्र लिखने की तिथि → संबोधन → अभिवादन → जाने की तिथि का स्पष्टीकरण → पिताजी से अनुरोध का उल्लेख → अपने संबंध का स्पष्टीकरण → अपना नाम

_________________

_________________

_________________

Question 2. दिए गए संकेतों की सहायता से अपनी सहेली/मित्र को दशहरा अवकाश अपने साथ बिताने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखिए।

पत्र भेजने वाले का पता → पत्र लिखने की तिथि → संबोधन → तिथियों का उल्लेख → मित्र को बुलाए जाने की तिथि एवं स्थान का स्पष्टीकरण → दशहरा के अवसर पर तैयार की गई योजना का उल्लेख; जैसे – कब, कहाँ जाना है, बनाए जाने वाले पकवानों का उल्लेख आदि → अपने संबंध का स्पष्टीकरण → अपना नाम ।

_________________

_________________

_________________

Question 3. दिए गए संकेतों की सहायता से जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए चाचाजी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।

पत्र भेजने वाले का पता → पत्र लिखने की तिथि → संबोधन → अभिवादन → चाचाजी द्वारा भेजे गए उपहार के प्राप्त होने की तिथि व उपहार की वस्तु का नाम → जन्मदिन के आयोजन व उसमें शामिल लोगों का उल्लेख → अन्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए उपहारों का वर्णन → अपने संबंध का स्पष्टीकरण → अपना नाम

_________________

_________________

_________________

Question 4. दिए गए संकेतों की सहायता से अपने मित्र के जन्मदिन पर न जाने पर उससे क्षमा माँगते
हुए पत्र लिखिए।

पत्र भेजने वाले का पता → पत्र लिखने की तिथि → संबोधन → अभिवादन जन्मदिन की बधाई का उल्लेख → जन्मदिन में न आ पाने का कारण तथा क्षमा माँगने का स्पष्टीकरण → अपने संबंध का स्पष्टीकरण → अपना नाम

_________________

_________________

_________________

02 अनुच्छेद लेखन

अनुच्छेद लेखन का प्रारूप

‘रक्षाबंधन’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

रक्षाबंधन हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। यह प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है। इस त्योहार की कुछ पुरानी यादें भी हैं; जैसे-रानी कर्मवती द्वारा हुमायूँ को राखी भेजना आदि। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा का प्रण लिया जाता है। भारतवर्ष में यह पर्व सभी धर्मों के लोगों द्वारा खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

Question 1. दिए गए संकेतों के आधार पर ‘स्वतंत्रता दिवस’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

भारत का राष्ट्रीय त्योहार – अंग्रेज़ों की गुलामी के बाद प्राप्त स्वतंत्रता – 15 अगस्त, 1947 को आज़ादी मिलना-अनेक वीरों और शहीदों का बलिदान – लालकिले पर प्रधानमंत्री द्वारा झंडा फहराना – देश के नाम संदेश – 21 तोपों की सलामी – विद्यालयों, कार्यालयों और विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराना – देशभक्ति के कार्यक्रम – चारों ओर हर्ष और उत्साह – हमारा कर्त्तव्य ।

_________________

_________________

_________________

Question 2. दिए गए संकेतों के आधार पर ‘ पुस्तकालय’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।

पुस्तकालय का अर्थ – विभिन्न भाषाओं व विषयों की पुस्तकें – ज्ञान बढ़ाने का साधन – बड़ा पुस्तकालय – बड़ी-बड़ी मेजें – अलमारियों में करीने से लगी पुस्तकें- शांत वातावरण – पुस्तकों की देखभाल – हमारा कर्त्तव्य ।

_________________

_________________

_________________

Question 3. दिए गए संकेतों के आधार पर ‘व्यायाम’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

जीवन में व्यायाम की आवश्यकता – व्यायाम का अर्थ- व्यायाम वरदान – व्यायाम के प्रकार – व्यायाम के आधुनिक साधन ।

_________________

_________________

_________________

Question 4. दिए गए संकेतों के आधार पर ‘मित्रता’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए।

मित्रता क्या है? – आवश्यकता – सच्चा मित्र कौन है? – मित्र को चुनना – अच्छे और बुरे मित्र की पहचान – सच्चे मित्र से लाभ |

_________________

_________________

_________________

03 चित्र वर्णन

चित्र वर्णन का प्रारूप

नीचे दिए गए चित्र को देखकर पाँच वाक्य लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena चित्र वर्णन Rabbit And Tortoise Story

  1. कछुए और खरगोश के बीच दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई।
  2. खरगोश तेज़ी से चलकर काफ़ी दूर निकल गया और आराम करने लगा।
  3. उसे नींद आ गई।
  4. उधर कछुआ धीरे-धीरे लगातार चलता हुआ लक्ष्य तक जा पहुँचा।
  5. खरगोश की नींद खुली तो वह पछताता रह गया।

सीख – आराम हराम है।

Question 1. निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए दिए गए चित्र पर पाँच वाक्य लिखिए।

कौआ, प्यासा, कंकड़, घड़े, ऊपर, पानी, प्यास, थोड़ा, धीरे-धीरे, तलाश।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena चित्र वर्णन Crow And Stone Story

_________________

_________________

_________________

Question 2. नीचे दिए गए चित्र को देखिए और दिए गए वाक्यांशों की सहायता से चित्र – वर्णन कीजिए।

कक्षा में शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाना – पाठ समाप्त होने पर बच्चों से प्रश्न पूछना उत्तर सिर्फ़ तीन विद्यार्थियों के ही द्वारा दिया जाना – शिक्षक द्वारा उन तीनों की प्रशंसा करना व उन्हें इनाम देना ।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena चित्र वर्णन Class Room

_________________

_________________

_________________

Question 3. नीचे दिए गए चित्र को देखकर पाँच वाक्य लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena चित्र वर्णन Children Playing In Playground

_________________

_________________

_________________

Leave a Comment