सीखो Class 3 Worksheet Hindi Chapter 1

Chapter 1 सीखो

पाठ पर आधारित प्रश्न

Question 1. दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए ।

1. पेड़ों की झुकी डालियाँ हमें क्या सिखाती हैं ?

  1. हँसना
  2. मिलना
  3. विनम्रता
  4. जगना

Answer: 3. विनम्रता (✓)

2. दूध और पानी हमें क्या शिक्षा देते हैं?

  1. गुनगुनाना
  2. मिल-जुलकर रहना
  3. जगना और जगाना
  4. जीवन में सदैव आगे बढ़ना

Answer: 2. मिल-जुलकर रहना (✓)

3. मछली को पानी से अलग करने पर क्या परिणाम होता है ?

  1. प्रेम से रहती है।
  2. धीरज धारण करती है।
  3. खुशी से रहती है।
  4. तड़प कर मर जाती है।

Answer: 4. तड़प कर मर जाती है।

4. पृथ्वी हमें क्या सिखाती है?

  1. जीवन जीना
  2. प्यार की भावना
  3. सच्ची सेवा की भावना
  4. मिलकर रहना

Answer: 3. सच्ची सेवा की भावना

5. जलधारा से हम कैसी शिक्षा लेते हैं?

  1. ऊँचा उठने की
  2. आगे बढ़ते रहने की
  3. शांत रहने की
  4. बहने की

Answer: 2. आगे बढ़ते रहने की

Question 2. सही कथन के सामने सही ( ✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✘) का निशान लगाइए।

  1. नदी – नहर हमें जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है। ( ✓)
  2. हमें पेड़ों की तरह सीधे खड़े रहना चाहिए । (✘)
  3. भौरें मधुर आवाज में गुनगुनाते हैं। ( ✓)
  4. फूलों से हमेशा मिलना-मिलाना सीखें। (✘)
  5. लता और पेड़ हमें प्रेम और सद्भाव सिखाते हैं। ( ✓)

Question 3. उचित शब्दों से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

1. हवा के झोंके _____ भाव से बहते हैं। (कोमल/ कठोर)
Answer: कोमल

2. ____ से अँधेरा हरना सीखना चाहिए। (सूरज / दीपक)
Answer: दीपक

3. पृथ्वी प्राणियों की ____ सेवा करती है। (झूठी / सच्ची)
Answer: सच्ची

4. लता और ____ से सबको गले लगाना सीखो। (पौधों/पेड़ों)
Answer: पेड़ों

5. ____ हरदम ऊँचा चढ़ता है। (बादल / धुआँ )
Answer: धुआँ

Question 4. नीचे दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक देखिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 1 सीखो ध्यानपूर्वक देखिए और दिए गए

1. प्रस्तुत चित्र में कौन-कौन सी वस्तुएँ दिखाई दे रही हैं ?
Answer: प्रस्तुत चित्र में पेड़ पौधे, नदी, सूरज, फल, पर्वत, पक्षी दिखाई दे रहे हैं।

2. यह चित्र किस समय का है?
Answer: चित्र में उगते हुए सूरज से पता चलता है कि यह चित्र प्रातः काल का है।

3. चित्र में दर्शायी गई वस्तुओं में से आप किन्हें प्रतिदिन देखते हैं?
Answer: चित्र में दर्शायी गई वस्तुओं में से हम पेड़-पौधे, सूरज, फल, पक्षियों को प्रतिदिन देखते हैं।

4. चित्र को देखकर आपके मन में कैसा भाव आता है?
Answer: चित्र को देखकर हमारे मन में खुशी का भाव आता है।

Question 5. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

सूरज की किरणों से सीखो, जगना और जगाना।

लता और पेड़ों से सीखो, सबको गले लगाना।।

दीपक से सीखो जितना हो सके अँधेरा हरना ।

पृथ्वी से सीखो प्राणी की, सच्ची सेवा करना ।।

1. कविता में सूरज की किरणों से क्या सीखने की ओर संकेत किया गया है ?
Answer: कविता में सूरज की किरणों से ‘जगना और जगाना’ सीखने की ओर संकेत किया गया है।

2. पेड़ क्या करना सिखाता है?
Answer: पेड़ सब को गले लगाना सिखाता है।

3. दीपक किस चीज़ को हर लेता है?
Answer: दीपक अँधेरे को हर लेता है।

4. पर्यायवाची शब्द लिखिए।

सूरज ____ दीपक _____

Answer: सूरज – दिनकर, दीपक – दीया

Chapter 1 सीखो भाषा की बात

Question 1. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 1 सीखो शब्दों के अर्थ

Question 2. नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द (विपरीत अर्थ वाले शब्द) लिखिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 1 सीखो शब्दों के विलोम शब्द

Question 3. तालिका ‘अ’ और ‘ब’ में दिए गए शब्दों का उच्चारण कीजिए और इनमें अंतर पहचानिए ।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 1 सीखो तालिका ‘अ’ और ‘ब’ में दिए

Chapter 1 सीखो कविता की बात

Question 1. पढ़िए और बताइए कि यह भाव कविता की किस पंक्ति में आया है?

1. पेड़ों की झुकी डालियों से हमें यह सीखना है कि हमें हमेशा विनम्र रहना चाहिए । कविता की पंक्ति _____
Answer:
तरु की झुकी डालियों से नित, सीखो शीश झुकाना ।

2. हवा के झोंकों से हमें सीखना है कि हम हमेशा कुछ न कुछ काम करते रहें कविता की पंक्ति _____
Answer: सीख हवा के झोंको से लो, कोमल भाव बहाना।

Question 2. दिए गए चित्र को देखकर मिलान कीजिए।

NCERT Solutions for Class 3 Hindi Veena Chapter 1 सीखो चित्र को देखकर मिलान कीजिए

  1. (C). जगना और जगाना
  2. (A). हँसना
  3. (D). अँधेरा दूर करना
  4. (E). गीत गाना
  5. (F). शीश झुकाना
  6. (B). जीवन में सदैव आगे

Chapter 1 सीखो बूझो तो जानें

Question 1. दी गई पहेलियों को पढ़कर उत्तर दीजिए ।

1. नकल उतारे सुनकर वाणी,

चुप-चुप सुने सभी की कहानी ।

नील गगन है इसको भाए,

चलना क्या उड़ना भी आए।

Answer: तोता

2. देखी रात अनोखी वर्षा,

सारा खेत नहाया।

पानी तो पूरा शुद्ध था,

पर पी न कोई पाया।

Answer: ओस

Leave a Comment